उत्तराखंड का एक वीर बेटा से देश की सीमा पर हुआ शहीद।

नीतू,नैनीताल।
देश की रक्षा के लिए उत्तराखंड का एक और वीरपुत्र शहीद।
आज एक और जवान ने देश की रक्षा करते हुए आने प्राणों की आहुति दे दी, गढ़वाल राइफल की 19वीं बटालियन के जयवीर सिंह नेगी की शहादत की ख़बर जैसे ही उनके घर- गांव पहुँची सब जगह शोक की लहर छा गई। परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया।उनकी शहादत की खबर सुनते ही सब उनके घर पहुच रहे। दिवंगत जयवीर सिंह नेगी अपने 4 भाइयों में सबसे छोटे थे। 32 वर्षीय जयवीर सिंह पिछले 2 साल से जम्मू-कश्मीर में तैनात थे ,जो 2006 में गढ़वाल राइफल की 19वीं बटालियन के लिये नियुक्त हुए थे। जयवीर सिंह नेगी अपने पीछे पत्नी और 2 बेटियों को छोड़ गए है।
मूलतःपौड़ी के रंगून,थालिसैण के निवासी जयवीर सिंह का परिवार इन दिनों उधमसिंह नगर के काशीपुर में रहता है। इस दुःख की घड़ी में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दिवंगत आत्मा के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।