हल्द्वानी में मिले बोरा भर के 1 करोड़ 40 लाख रुपए, कही आपके तो नही….

हल्द्वानी में एसओजी टीम और पुलिस ने मुखानी के पास चेकिंग करते हुए एक इनोवा कार से एक करोड़ 40 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं पुलिस के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले दो युवक इस रकम को मंडी के पास किसी तंबाकू व्यापारी से लेकर जा रहे थे मुखानी के पास चेकिंग के दौरान एसओजी और पुलिस को यह सफलता मिली है। फिलहाल रकम के साथ हिरासत में लिए गए दोनों युवक रुपयों की डिटेल बता पाने में असमर्थ हैं लिहाजा पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी है और साथ ही पूरे मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है जिस इनोवा कार से दिल्ली के दोनों युवक आए थे उसमें दिल्ली पुलिस का लॉक डाउन पास का स्टीकर लगा है एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पूरे मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। ईडी और इनकम टैक्स को भी सूचना दे दी गई है साथ ही इस मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई कर सकती है उस पर भी विचार किया जा रहा है।